आकोली गांव मे सम्राट वीर विक्रमादित्य व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बढाऐगे शोभा - AAKOLI NEWS
Emperor-Veer-Vikramaditya-and-Veer-Shiromani-Maharana-Pratap-will-enhance-the-beauty-of-Akoli-village. |
आकोली गांव मे सम्राट वीर विक्रमादित्य व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बढाऐगे शोभा - AAKOLI NEWS
आकोली ( 31 अगस्त 2024 ) आकोली गांव के बस स्टैंड पर सम्राट वीर विक्रमादित्य व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कि मुर्ति स्थापित होगी आकोली जागरूक युवा पूरणसिंह काबावत ने बताया की सम्राट वीर विक्रमादित्य कि मुर्ति मेटल कि 11 फुट 14 लाख कीमत कि मुर्ति जयपुर मे बनकर तैयार हो चुकी है मंगलवार या बुधवार को आकोली पहुँच जाऐगी और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कि सात फुट बडी 7 लाख कीमती मुर्ति जयपुर मे बनकर पहले ही आकोली पहुँच चुकी है
काबावत ने आगे बताया कि सम्राट वीर विक्रमादित्य जनता के लिए तराजू के काटे कि तरह सच्चा न्याय करने के लिए दुनिया मे प्रसिद्ध थे वे जनता के दुःखो को देख कर बहुत दुःखी होते थे एवंम उनके दुःखो को दुर करने के लिए हमेशा लडते रहते थे
जबतक उनके दुःखो को नही हरते थे तब तक चैन से नही रहते थे उनकी दयालुता मनुष्यो पर ही सीमित नही होकर पशु पक्षियो जानवरो आदी पर थी और दुसरी तरफ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जो कि किसी भी आक्रान्ताओ कि अधीनता स्वीकार नही करने के लिए प्रसिद्ध है जो कि पुरे भारतवर्ष मे एक मिशाल बनी हुई है महाराणा प्रताप ने अपनी प्रजा कि रक्षा के लिए सोने के महलो को ठोकर मार कर जंगलो मे रहे सोने के थोलो को ठोकर मारकर पैड के पत्तो मे खाना स्वीकार किया
अपनी मुठ्ठी भर सैना होते हुए भी अकबर कि सैना के दांत खट्टे किए ऐसे दोनो वीर योद्धा महापुरूष जब आकोली कि धरती पर विराजमान होगे तब आकोली कि धरती देवतुल्य बन जाऐगी जिससे गांव कि जनता उन दोनो वीरो के दर्शन एवंम शौर्य वीरो कि शौर्य गाथाऐ सुन सुन कर उनके संस्कारो को अपना कर उनके जैसे गुण जरूर विकसित होगे
जिससे झूठ ,कपट, निन्दा,धोखा,अनीति आदी से दूर रहकर सत्य न्याय के रास्ते पर चलने कि हिम्मत विकसित जरूर होगी ।ऐसे दोनो महान योद्धा कि मुर्ति स्थापित होना अपने आप मे एक विश्व रिकॉर्ड होगा जो कि इतिहास के पन्नो मे आकोली का नाम दर्ज जरूर होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें