खुशखबरी : खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत की स्वीकृति मिली - JALORE NEWS
Good-news-Approval-received-under-food-security-scheme |
खुशखबरी : खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत की स्वीकृति मिली - JALORE NEWS
जालौर ( 9 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने परिवहन विभाग से ट्रेक्टर और वाणिज्य श्रेणी के वाहनों को छोड कर प्रदेश के समस्त चौपहिया वाहन मालिकों के आधार कार्ड का ब्यौरा परिवहन विभाग से एवं आयकर विभाग से भी आधार कार्ड का ब्यौरा मांगा गया है। जिसकी पडताल कर ऐसे लोगो को योजना से बाहर निकाला जाएगा। इसी के साथ जिला व उपखण्ड मुख्यालयों पर एनएफएसए में लम्बित आवेदनों के त्वरित निस्तारण, बच्चों और विवाहित महिला का नाम लाभार्थी राशन कार्ड में जोडने की कवायद शुरू करने को भी मंजूरी दी गई है।
एनएफएसए के लाभार्थी के राशन कार्ड में नाम जोडने व हटाने के लिए पूर्व में मिले आवेदन पत्रों की जांच और निस्तारण की कार्यवाही के आदेश भी जारी किए गए है। ऐसे आवेदन पत्रों का निस्तारण जिला कलक्टर की देखरेख में एडीएम करेंगे। पहले चरण में पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज पर खाद्य विभाग की अधिसूचना दिनांक 27.09.2018 के तहत खाद्य सुरक्षा प्रदान के तहत 11 श्रेणी में से नाम जोडे जायेंगे। फिर शेष श्रेणीयों के नाम जोडे जायेंगे। पहले चरण की पेंडेंसी खत्म होने पर दूसरा चरण शुरू होगा। आवेदन में कमी पूर्ति 30 दिन में करनी होगी। दस्तावेजी साक्ष्य नहीं होने पर आवेदन निरस्त होगा।
आवेदन स्वीकार से पूर्व विभागीय अधिसूचना में निष्कासन श्रेणी के मापदंड का ध्यान रखा जाएगा। गलत तथ्य पेश कर नाम जुडवाने पर आवेदन निरस्त कर नियमानुसार वसूली और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण से पूर्व ई-केवाईसी की जाएगी।
मुख्यालय ने एनएफएसए में लंबित आवेदनों के निस्तारण के आदेश दिए है। पात्र को लाभ देने के लिए अपात्रों को निकाला जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें