संस्थाप्रधान सत्रारंभ वाक् पीठ का आयोजन हुआ - SIROHI NEWS
Institutional-session-commencement-speech-was-organized |
संस्थाप्रधान सत्रारंभ वाक् पीठ का आयोजन हुआ - SIROHI NEWS
सिरोही / कालंद्री ( 24 अगस्त 2024 ) ब्लॉक सिरोही में संचालित राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की एक दिवसीय सत्रारंभ वाक् पीठ का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवाल बस्ती कालंद्री में हुआ।
आयोजक विद्यालय संस्था प्रधान एवं वाक् पीठ अध्यक्ष कनीराम संत ने बताया कि प्रतिवर्ष शैक्षणिक गतिविधियों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु वर्ष में दो वाक् पीठ होती है। जिसमें समस्त संस्था प्रधान वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रावधान सुनिश्चित कर गतिविधियों को लागू करने के लिए चिंतन मनन करते हैं। इस हेतु आवश्यक क्षेत्रों की वार्ता प्रस्तुत कर संपूर्ण ब्लॉक में समान संदेश प्रसारित करने का प्रयास किया जाता है।
आज की वाक् पीठ के उद्घाटन समारोह में माननीय पंचायती राज राज्यमंत्री महोदय ओटाराम जी देवासी ने मुख्य अतिथि के रुप में,लूंबारामजी चौधरी, माननीय सांसद ने अध्यक्षता की। अर्जुनरामजी पुरोहित, जिला प्रमुख सिरोही। श्री हंसमुख मेघवाल, प्रधान, पंचायत समिति सिरोही सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, अभिभावक एवं बच्चें उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वाक् पीठ सचिव श्री जगदीप सिंह परमार, अध्यक्ष कनीराम संत के निर्देशन में स्टाफ ने समस्त अतिथियों का साफा माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए श्री देवासी ने कहा वर्तमान में शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कारों का पोषण करना आवश्यक है ताकि आदर्श जिम्मेदार नागरिक तैयार हो सकें।
उन्होंने शिक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का आश्वासन देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद महोदय लूंबारामजी चौधरी ने सभी संस्था प्रधानों से कहा कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा बालक के लिए नींव होती है। इस हेतु इन विद्यालयों के संस्थाप्रधान होने के नाते आपकी जिम्मेदारी और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। जिलाप्रमुख एवं प्रधान ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में फूलाराम गर्ग, व्याख्याता, कृष्णगंज ने संस्था प्रधानों द्वारा प्रस्तुत वार्ताओं पर विस्तार से चर्चा कीं। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें