11 अगस्त से 15 अगस्त तक आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान तहत बैठक में रूपरेखा किया
![]() |
Outline-was-made-in-the-meeting-under-Har-Ghar-Tiranga-Abhiyan-on-Independence-Day |
11 अगस्त से 15 अगस्त तक आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान तहत बैठक में रूपरेखा किया
ब्यावर ( 9 अगस्त 2024 ) आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान सहित अन्य विषयों को लेकर भाजपा आशापुरा माता मंडल की बैठक शुक्रवार को अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के मुख्य अतिथ्य में और जिला महामंत्री पवन जैन व जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में तथा जितेंद्र कावड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न विषय को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बैठक की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बैठक में संबोधित कहते हुए कहा की आजादी का पर्व 15 अगस्त 1947 को अनेक शहीदों की याद मे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त को घर-घर तिरंगा से सजाकर अपने घर पर 15 अगस्त को तिरंगा लगाकर इसको राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाए एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर 11 अगस्त से 15 अगस्त तक इस पर्व को प्रत्येक घर, भवन, प्रतिष्ठान व आमजन में राष्ट्रवाद से ओतप्रोत और आजादी के नायकों के बलिदानों को याद करते हुए मनाया जाए। इसके लिए विस्तार से शक्ति केंद्रों पर मीटिंग की जाए, युवा मोर्चा के तत्वाधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा, हर बूथ अध्यक्ष द्वारा हर वार्ड मै रैली का आयोजन किया जाए साथ ही 12, 13 व 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों की स्मारकों पर साफ-सफाई कर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाए। 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मरण दिवस पर मोन जुलूस निकाला जाए। इन सभी के लिए रणनीति तैयार की गई।
जिला महामंत्री पवन जैन, जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कावड़िया ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री हिमांशु शर्मा ने किया। हर घर तिरंगा अभियान संयोजक हिमांशु शर्मा व सह संयोजक राजेश जांगिड़ से आगे की तैयारी हेतु सभी कार्यकर्ताओं की राय लेकर कार्यक्रम की चर्चा कर रूपरेखा तय की।
इस दौरान बैठक में जिला जिला कार्यकरिणी सदस्य शिव प्रकाश सामरिया, जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक दाऊसिंह भाटी, देहात कार्यकारिणी लक्ष्मण सिंह हुड्डा, सुरेश व्यास, मंडल उपाध्यक्ष श्रीकिशन जांगिड़, देवकीनंदन शर्मा, देवदास सोनी, गौरीशंकर भाटी, मंडल महामंत्री विजय दगदी, मंडल मंत्री मूल सिंह राजपुरोहित, कंचन देवी, कुंज बिहारी, सुनील जांगिड़, गौतम सेन, सुरेश गहलोत, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा असवानी, उर्मिला भाटी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनमीत सिंह, अनुसूचित जाति अध्यक्ष रोशन तुनगरिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनमोल सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक बाबूलाल धौलपुरिया, हेमंत तुनगरिया, विनोद भाई, करण सिंह, सज्जन रावत, रतन सिंह रावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता आत्माराम जांगिड़, कमल जांगिड़, प्रकाश जांगिड़ आदि सभी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें