Jalore News
लियनेस क्लब के तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया - JALORE NEWS
Tree-plantation-was-done-under-the-auspices-of-Lioness-Club |
लियनेस क्लब के तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS लियनेस क्लब द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तासखाना बावड़ी, जालोर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे वृक्षों को सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भेंट किए गए तथा वृक्षों व पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी सदस्यों व स्कूल स्टाफ ने शपथ ली एवं प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने क्लब द्वारा विद्यालय को समय समय पर किए गए सहयोग के लिए क्लब आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मंजु बोहरा, जिला अध्यक्ष शकुंतला मूंदड़ा, जिला उपाध्यक्ष अनीता जेथलिया, सचिव पायल सिद्धावत एवं प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, अध्यापक हितेश कुमार तथा मोहल्लेवासी व विधार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें