सवारियों से भरी बस जवाई नदी पुलिया से नीचे गिरी, 12 यात्री घायल, मची चीख-पुकार - JALORE NEWS
Jalore-Bus-Accident News |
सवारियों से भरी बस जवाई नदी पुलिया से नीचे गिरी, 12 यात्री घायल, मची चीख-पुकार - JALORE NEWS
जालौर ( 23 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान के जालोर से सुमेरपुर जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर जवाई नदी में जा गिरी. जिससे बस में सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.शुक्रवार सुबह बस का संतुलन बिगड़ गया और सांकरणा पुलिया से करीब 10 फीट नीचे जवाई नदी में जा गिरी. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने पर जालोर पुलिस अधीक्षक, एंबुलेंस और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों के जरिए इलाज शुरू किया गया है. निजी बस में तकरीबन 25 सवारियां यात्रा कर रही थी . जिनमें से 12 यात्रियों को चोट लगी और 1 गंभीर रूप से घायल है. यह बस जालोर रवाना होकर सुमरेपुर जाने वाली आशापुरा कम्पनी की एक निजी बस सांकरणा स्थित जवाई नदी पर बने पुल पर अनियंत्रित होकर जवाई नदी में गिर गई. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
जालोर से सुमेरपुर रूट पर चलने वाली एक निजी बस जवाई नदी में सांकरना से पहले पुल से पलट गई। हादसे के दौरान बस में 25 से अधिक सवारियां बताई जा रही है। हादसा सुबह करीब 8.15 बजे हुआ। घटनाक्रम में 12 घायल हुए, जिसमें एक को गंभीर चोटें आई। सूचना के बाद एसपी ज्ञानचद्र यादव और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के करीब 2.30 घंटे बाद दो क्रेन की सहायता से बस को लिफ्ट कर नदी से बाहर निकाला जा सका।
हादसे में घायल प्रियंका पुत्री भंवरलाल खत्री निवासी गौडीजी जालोर, संत सिद्धिरत्न, गीगाराम पुत्र प्रभुराम निवासी सरवड़ी हाल जालोर, तेजाराम पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत निवासी बावड़ी (भाद्राजून), डायाराम पुत्र चुन्नीलाल घांची निवासी कस्तूरबां कॉलोनी जालोर, भावना पत्नी मानाराम निवासी जालोर, आशा पत्नी नरेश लुहार निवासी मानपुरा कॉलोनी जालोर, गोदन निवासी नजीर मोहम्मद पुत्र रहीम बक्श लुहार को जालोर लाया गया।
वहीं नरेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी चौमू, हकमाराम पुत्र मालाराम गर्ग निवासी बागरा, वर्षा देवी पत्नी प्रकाश परमार निवासी जोगणी (आहोर) और सूरजदेवी पत्नी नपजी परमार निवासी जोगणी को आहोर अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में 75 वर्षीय जालोर निवासी डायाराम के हाथ में फ्रेक्चर हुआ। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। उधर, परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि टूटी सडक़ पर गड्ढे के कारण बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। परमिट शर्तों के मामले में डीटीओ ने कहा कि बस की पीयूसी नहीं थी।
सड़क पर बने गड्डों की वजह से हुआ हादसा
जालोर से जोधपुर जाने वाला मुख्य हाईवे होने के बावजूद भी इसकी हालत खस्ता है. हाईवे पर गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं और इसी कारण सांकरणा पुल पर गड्ढों और टूटी सेफ्टी रेलिंग के कारण बड़ा हादसा हो गया. हालांकि नदी में पानी का बहाव नहीं है और नदी की गहराई भी ज्यादा नहीं है, लेकिन गड्ढों के कारण सावधानी से पार करना पड़ता है। इस नदी में नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, लेकिन इसका काम काफी समय से पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण वाहनों को इसी पुराने छोटे पुल से गुजरना पड़ रहा है.जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार भी अपनी गाड़ी रोककर घायलों को बचाने में जुट गए. एक व्यक्ति का हाथ बस के नीचे फंस गया था, उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें