खम्मम से इलंदु रामदेवजी दर्शनार्थ के लिए रवाना हुए पैदल जत्था - BHINMAL NEWS
An-evening-of-Bhajans-was-organised-in-the-name-of-Majisa |
खम्मम से इलंदु रामदेवजी दर्शनार्थ के लिए रवाना हुए पैदल जत्था - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / खम्मम ( 11 सितंबर 2024 ) खम्मम गांधी चौक से इलंदु को बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल जत्था ढोल ढमाकों के साथ रवाना हुआ। जत्थे में शामिल जातरुओं को ग्रामीणों ने बाबा की अमर ध्वजा थमाकर व जयकारों के साथ रवाना किया।
इस दौरान डीजे के धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। वहीं बाबा के भक्तों द्वारा पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह पर चाय, पानी, नाश्ता व खाने की व्यवस्था की गई। खम्मम से पच्चास किलोमीटर दूर लोक देवता बाबा रामदेव का मंदिर है इलंदू में है। जो कि बडा ही शानदार मंदिर बना है। जैसे ही रुणीचा धाम में मंदिर है, ऐसा ही इलंदू में बाबा रामदेव मंदिर भक्तों का आस्था का स्थान बना हुआ है । मंदिर जाते ही भक्त अपने भक्ति में लीन हो जाता है। इस जत्था रवाना होने में मदनसिंह, खुशाल पटेल, हरीश देवासी, प्रताप देवासी, भीमाराम सुथार, जयंतीलाल पटेल, जगदीश देवासी, चंदनसिंह, सुरेश, आशुराम, हरीश प्रजापत, शैतानसिंह, जामताराम पटेल, जबराराम पटेल, लुभाराम पटेल, शंकरलाल पटेल, घेवर देवासी सहित खम्मम से 100 मेम्बर का जत्था रवाना हुए ।
इसी प्रकार तरूर से भी बाबा रामदेव के दर्शन के लिए पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ। बाबा रामदेव के दर्शन कर आरती कर श्रद्धालु को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाया गया ।
इस अवसर पर इलंदु के बाबा रामदेवजी के भक्तगण मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें