वांछित फाउंडेशन द्वारा आदिवासी बच्चों को शिक्षा सामग्री व खाद्य वस्त्र वितरण
![]() |
Distribution-of-educatio-al-material-food-and-clothing-to-tribal-children-by-Vanisht-Foundation |
वांछित फाउंडेशन द्वारा आदिवासी बच्चों को शिक्षा सामग्री व खाद्य वस्त्र वितरण
दिल्ली ( 28 सितंबर 2024 ) आज दिनांक 28/09/2024 को वांछित फाउंडेशन मध्य प्रदेश की टीम द्वारा वांछित फाउंडेशन, दिल्ली, की संस्थापिका एवम् राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता मेहरोत्रा के निर्देशन पर श्याम धाकड़ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, वांछित फाउंडेशन दिल्ली के नेतृत्व में सावद कोटड़ी मे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे आदिवासी भील बस्ती के बच्चों को कॉपी पेन,सलेट व खाने की वस्तुएं वितरण की। जिसमे सभी वांछित फाउंडेशन के कर्मठ सदस्य उपस्थित रहे ।
वांछित फाउंडेशन की टीम लगातार इस स्कूल में बस्ती के बच्चों का निरीक्षण कर जो भी मदद वहां अपेक्षित होती है उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करती है।
इस नेक कार्य को पूरा करने में राजू पोसवाल, अजय गोड़, सोनू भारती ,सोनू पटवा, नविन शर्मा, स्कुल टीचर दिलीप आचार्य जी, लखन पुरोहित व सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें