जालौर : खेतों और रहवासी क्षेत्रों में फाटक-गेट चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Gang-involved-in-stealing-gates-from-farms-and-residential-areas-busted-two-accused-arrested |
जालौर : खेतों और रहवासी क्षेत्रों में फाटक-गेट चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 22 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले के थाना बिशनगढ़ पुलिस ने हाल ही में फाटक और गेट चुराने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त खेतों और रहवासी क्षेत्रों से लोहे के फाटक और गेट चुराकर उन्हें कबाड़ियों को बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।
अभियुक्तों की पहचान और गिरफ़्तारी
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पहला मोहम्मद सलीम (36 वर्ष) निवासी पाली शहर और दूसरा मोहम्मद आमीन सांखला (21 वर्ष) निवासी जोधपुर हैं। तीसरा अभियुक्त, साबिर खान, फरार है, और उसकी तलाश जारी है।
चोरी का और वारदातों का तरीका:
अभियुक्त दिन में मोटरसाइकिल से खेतों और सुनसान क्षेत्रों की रेकी करते थे। रात में ये पिकअप गाड़ी से आकर फाटक और गेट चुराते थे। इसके बाद चोरी किए हुए सामान को पाली और जोधपुर में कबाड़ियों को बेच देते थे और प्राप्त पैसों से अपनी शौक-मौज पूरी करते थे।
पुलिस कार्रवाई और अन्य खुलासे
शातिर अभियुक्तों की पहचान करने और वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। जांच में अभियुक्तों ने बिशनगढ़ के अलावा जालोर, पाली, जोधपुर, और बालोतरा के अन्य स्थानों से भी चोरी की वारदातों को कबूला है। मामले में और पूछताछ जारी है।
टीम का सराहनीय प्रयास
इस कार्रवाई में थाना बिशनगढ़ के थानाधिकारी श्री पन्नालाल और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही तकनीकी सहायता के लिए श्री त्रिलोकसिंह की भी सराहना की गई है।
इनका कहना है कि :
पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित मामलों की जांच की जा रही है। इस सफलता से जिले में हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
जालौर पुलिस अधीक्षक एसपी
ज्ञानचंद यादव
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस पूरे अभियान का नेतृत्व थाना बिशनगढ़ के थानाधिकारी श्री पन्नालाल ने किया। उनकी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों का भी विशेष योगदान रहा, जिसमें श्री नारायणराम, श्री हीरसिंह, श्री परबत सिंह, श्री निम्बाराम, श्री राकेशकुमार, श्री नरेशकुमार और तकनीकी सहायक श्री त्रिलोकसिंह शामिल थे।
सफलता मिली:
बिशनगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत किया है। पुलिस टीम का यह प्रयास सराहनीय है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें