विद्या संबल योजना के तहत राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय आहोर में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
Online-process-started-for-admission-to-vacant-posts-in-various-trades-in-ITI |
विद्या संबल योजना के तहत राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय आहोर में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 23 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS राजकीय जनजाति (छात्र) आवासीय विद्यालय मुख्यालय जालोर स्थान-आहोर में शिक्षण कार्य संचालन के लिए विद्या संबल योजना के तहत रिक्त पदों पर संविदा आधार पर योग्यताधारी अभ्यर्थियों से 25 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) जवारह चौधर ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के अधीन संचालित जनजाति अवासीय विद्यालय आहोर में शिक्षण कार्य संचालन के लिए नियमित शिक्षा विभागीय कार्मिकों की नियुक्ति होने तक राज्य सरकार की विद्या संबल योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 से 9 तक के अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व संस्कृत विषयों के शिक्षक पद के लिए संबंधित विषय के योग्यताधारी अभ्यर्थियों से संविदा आधार पर 25 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसका साक्षात्कार 28 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा।
उन्हांने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन मय शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक दस्तावेजों की प्रतियों सहित 25 सितम्बर, 2024 तक राजकीय जनजाति (छात्र) आवासीय विद्यालय मुख्यालय जालोर स्थान-आहोर में कार्यालय समय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू - Online process started for admission to vacant posts in various trades in ITI
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में प्रवेश सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय व्यापक प्रशिक्षण परिषद एनसीवीटी योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
संस्थान प्रभारी उम्मेदसिंह चौहान ने बताया कि योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में सीट आवंटन पश्चात् एक एवं दो वर्षीय व्यवसाय में रिक्त पदों यथा- कोपा, वायरमैन, फिटर, मैकेनिक डीजल, कम्प्यूटर हार्ड वेयर, सोलर इलेक्ट्रीशियन में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। अभ्यर्थी 26 सितम्बर को रात्रि 11.59 बजे तक ई-मित्र से आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी की योग्यता सभी व्यवसायों के लिए 10वीं उत्तीर्ण व वायरमैन व्यवसाय के लिए 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थी को 27 सितम्बर को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र मय स्वयं प्रमाणित दसतावेज संस्थान कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें