एचआईवी एवं सिफलिस जाँच एवं परामर्श शिविर का एक दिवसीय आयोजन किया - JALORE NEWS
Organized-a-one-day-HIV-and-Syphilis-testing-and-counseling-camp |
एचआईवी एवं सिफलिस जाँच एवं परामर्श शिविर का एक दिवसीय आयोजन किया - JALORE NEWS
जसवंतपुरा / जालोर ( 21 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसवंतपुरा में आज एक दिवसीय एचआईवी एवं सिफलिस जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीपसिंह ने की, जिसमें ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज से जांच करवाने का आग्रह किया गया।
जिला अस्पताल जालोर से आए काउन्सलर अमित श्रीमाली ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाव एवं सभी आवश्यक जांचें करवाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपनी प्रथम तिमाही में सभी जरूरी परीक्षण कराना चाहिए, ताकि एचआईवी एवं सिफलिस जैसे संक्रमणों से बचा जा सके।
इस जाँच शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण माली, जीएलएम संजु बेखा, फार्मासिस्ट हितेंद्र कुमार, लैब कर्मचारी अनिल कुमार एवं जितेंद्र भालोरिया मौजूद रहे। इनके साथ ही अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी मरीजों की जाँच एवं परामर्श में सहयोग किया।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसवंतपुरा ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविरों से जागरूकता बढ़ती है और लोग समय पर अपनी जांच करवा सकते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरीजों ने अपनी जांच कराई और परामर्श प्राप्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें