पृथ्वीराज कोठारी जीतो मुम्बई जोन के बनें अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
Prithviraj-Kothari-became-the-president-of-Jeeto-Mumbai-Zone |
पृथ्वीराज कोठारी जीतो मुम्बई जोन के बनें अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय निवासी एवं सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कीर्ति स्तम्भ के निर्माता पृथ्वीराज सरेमल कोठारी दूसरी बार जीतो मुम्बई जोन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है ।
ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने कोठारी के मुम्बई जोन के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है । मेहता ने बताया कि कोठारी की कर्तव्य निष्ठा, परोपकार की भावना, समाज सेवा, सादगी और सभी के लिए अपने मन में अच्छे भाव रखने की, आपकी सोच का ही नतीजा है कि आप आज व्यापार और व्यवहार में सफलता के शिखर पर पहुंचकर भी अहंकार से कोसो दूर है ।
इसी प्रकार अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कोठारी जमीन से जुडे़ है, आपकी ईमानदारी, आपकी प्रतिबद्धता और सच्चाई के प्रति निष्ठा का ही ये फल है कोठारी परिवार के प्रति भीनमाल नगर को गर्व है कि आज आप जीतो मुंबई जोन के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किये गये हैं । भंडारी ने पृथ्वीराज कोठारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इनका जीवन हर कदम सफलता की और बढे़ एवं समाज और देश में नाम प्रसिद्ध होने के साथ-साथ व्यापार एवं समाज सेवी के रुप में भी प्रसिद्ध है ।
उल्लेखनीय है कि पृथ्वीराज कोठारी रिद्धि सिद्धि बुलियन के माध्यम से पूरे देश में छाये हुए हैं । वे सिल्वर किंग के नाम से जाने-पहचाने जाते हैं । कोठारी परिवार कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें