राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा निः शुल्क 5 सिलाई मशीनें दी जरूरत मन्दों को - BHINMAL NEWS
![]() |
Skill-Development-Pragya-Sambalan-is-an-exemplary-initiative-Narayan-Singh-Dewal |
कौशल विकास प्रज्ञा संबलन एक अनुकरणीय पहल : नारायणसिंह देवल - Skill Development Pragya Sambalan is an exemplary initiative : Narayan Singh Dewal
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ व विप्र फाउंडेशन जालोर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय विकास भवन में मातृ शक्ति स्वावलंबन प्रज्ञा शिविर का सम्मान एवं समापन समारोह आयोजित किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि विगत ढाई माह से नि: शुल्क संचालित स्थानीय आथमनावास, श्रीरामदेव व रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ग्रीष्म कालीन कौशल विकास शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नारायणसिंह देवल पूर्व विधायक रानीवाड़ा, अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी, विशिष्ठ अतिथि उप जिला कलक्टर पंकज शर्मा, दिनेश दवे नवीन प्रदेश महामंत्री विफा़, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, खेमराज देसाई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय देवासी समाज व सरपंच ग्राम पंचायत कोरा, सुरेश माली भैरव गैस, पी.एस.गौतम जीएम नर्मदा ER प्रोजेक्ट, ठाकुर शेखर व्यास, नैनसिंह राजपुरोहित, भरत देवडा अधिशासी अभियंता जेविविनि की अध्यक्षता व पावन सानिध्य में सरस्वती माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने विप्र फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को स्वावलंबन कर जीवन को सद् चरित्रवान बनाने हेतु इस कौशल विकास शिविर सिलाई प्रशिक्षण का निःशुल्क आयोजन होना एक अनुकरणीय पहल है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते अतिरिक्त जिला कलक्टर दौलतराम चौधरी ने महिलाओं को एक श्रेष्ठ समय का सदुपयोग बताया l विशिष्ठ अतिथि पंकज शर्मा उप जिला कलक्टर ने इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता बताई ।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, दिनेश दवे महामंत्री विफ़ा, सुरेश सुन्देशा, खेमराज देसाई सरपंच कोरा, शेखर व्यास वरिष्ठ समाज सेवी, मदन माली ने भी महिलाओ के सिलाई प्रशिक्षण सम्मान पर अपने विचार प्रकट किए l इस अवसर पर प्रथम चरण में भामाशाह राहुल शर्मा द्वारा निःशुल्क सिलाई मशीनों का वितरण अतिथियों के करकमलों से किया गया l
इस अवसर पर भीखाराम विश्नोई अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शांतिलाल जीनगर प्राचार्य जुंजानी, मनोज दवे प्राचार्य भादरडा, सांवलाराम पालीवाल प्राचार्य दासपा, खीमाराम सुथार, नेमलाल जीनगर, गोपालचंद्र, किशोर माली, सुरेश पारीख, नैनसिंह राजपुरोहित, अरविंद बंजारा, जब्बार खां कादरी, मदन राजपुरोहित, महेंद्र शर्मा, डॉ अक्षय बोहरा, डॉ अशरफ अली, सदाराम कोरा, निकुलकुमार, शिव मित्र मंडल दुदावा नगर, भामाशाह जैसाराम पुरोहित, जोइताराम पुरोहित खांडादेवल, प्रकाश मांजु निदेशक दिव्य ज्योति कॉलेज सहित बंधुओ की उपस्थिति रही l कार्यक्रम में स्थानीय संघ के सचिव डॉ घनश्याम व्यास ने स्काउट की प्रार्थना का वाचन करवाया व स्काउट के प्रेरक कार्य से जुड़ने की बात कही l
इस अवसर पर रविशंकर दवे, मुकेश शर्मा अन्नपूर्णा रसोई के निदेशक, मीना शर्मा, रिंकू शर्मा, मंजु वेष्णव, कंचन वैष्णव, ललिता शर्मा दक्ष प्रशिक्षक, माया सेन, रुक्मणी, सुकीदेवी, सोनुकुमारी, पूजाकुमारी सहित कई बंधु, बालिका, मातृ शक्ति उपस्थित रहे l कायर्क्रम का संचालन स्थानीय संघ सचिव डॉ घनश्याम व्यास के द्वारा किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें