प्रभारी सचिव ने बच्चों से बातचीत कर मिड-डे-मील के तहत मिल रहे पोषाहार का फीडबैक - JALORE NEWS
![]() |
The-Secretary-in-Charge interacted-with-the-children-and-got feedback-on the-nutrition-being-provided-under-the-Mid-Day-Meal-scheme |
प्रभारी सचिव ने बच्चों से बातचीत कर मिड-डे-मील के तहत मिल रहे पोषाहार का फीडबैक - JALORE NEWS
जालोर ( 25 सितम्बर 2024 ) जिले के प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने बुधवार को राउमावि लेटा, राउप्रावि कानीवाड़ा, आंगनवाड़ी केन्द्र कानीवाड़ा तथा आहोर चौराहे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने राउमावि लेटा, राउप्रावि कानीवाड़ा, आंगनवाड़ी केन्द्र कानीवाड़ा में मिड-डे-मिल कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मिड-डे-मील के तहत बच्चों से बातचीत कर पोषाहार की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया।
कानीवाड़ा में प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा के आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों में चर्म रोग की समस्या पर मेडिकल टीम को बुलाकर आवश्यक दवाईयां दी गई साथ ही बच्चों के परिजनों को साफ़-सफ़ाई के प्रति जागरूक किया गया।
प्रभारी सचिव ने आहोर चौराहे पर चल रहे सी.सी. सड़क निर्माण का किया अवलोकन
प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने जिला मुख्यालय पर आहोर चौराहे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहे सी.सी.सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चतुर्भुज खुड़ीवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق