बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की गंभीरता समझकर अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें— जालोर जिला प्रभारी मंत्री - JALORE NEWS
Understanding-the-importance-of-timely-implementation-of-budget-announcements-officers-should-give-it-top-priority |
बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की गंभीरता समझकर अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें— जालोर जिला प्रभारी मंत्री - JALORE NEWS
जयपुर ( 12 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिला प्रभारी मंत्री श्री के.के.विश्नोई ने गुरूवार को जालोर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के ‘‘हर घर को बिजली-हर गरीब को छत’’ के सपने को साकार करते हुए विद्युत, पेयजल सहित मूलभूत आवश्यकताओं के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के स्वीकृति कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि आवंटन व डीपीआर बनाने सहित विभिन्न कार्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने विभागवार बजट घोषणा 2024-25 की बिन्दुवार चर्चा करते हुए अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में 10 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत सियाणा, बागरा व उम्मेदाबाद में बाबा साहब अम्बेडकर आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणा 2024-25 के तहत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन, अमृत 2.0 कार्यक्रम, जालोर शहर में सीवरेज कार्य, भाद्राजून में डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय की स्थापना, भीनमाल चिकित्सालय का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, हरजी-पचानवा, पादरली-तखतगढ़ व कवराड़ा नदी पर पुल बनाये जाने, एनएच-325 से बिठुड़ा-चांदराई सड़क निर्माण व जालोर से झालावाड़ (402 किमी) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बनाने, वोकल फॉर लोकल के तहत ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’’ पॉलिसी के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद मोजड़ी को बढ़ावा देने, आहोर महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत कर नवीन संकाय खोलने, जसवंतपुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं पोषाणा में जनजाति बालिका छात्रावास खोलने, भूति पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, नोरवा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, भाद्राजून में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय खोलने एवं सायला को नगरीय इकाई में गठन के संबंध में की गई घोषणाओं के संबंध में प्रगति को लेकर बिन्दुवार चर्चा करते कर आवश्यक निर्देश दिए।
आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित ने खरीफ-2023 के तहत कृषकों को फसल बीमा दिलवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला प्रमुख श्री राजेश कुमार ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति निर्धारित सीमा में किये जाने की बात कही।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले की विभिन्न विभागों की बजट घोषणा 2024-25 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वरलाल मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई श्री चतुर्भुज खुड़ीवाल, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें