वासुदेव अवस्थी विप्र फाउण्डेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित - BHINMAL NEWS
Vasudev-Awasthi-nominated-as-Block-President-of-Vipra-Foundation |
वासुदेव अवस्थी विप्र फाउण्डेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS विप्र फाउंडेशन जोन-1 सी प्रदेश के निर्देशन व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित के द्वारा जालोर जिले में विविध ब्लॉक अध्यक्ष के मनोनयन में भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष पद पर श्रीमाल के शिक्षा विद सेवानिवृत प्रधानाध्यपक वासुदेव अवस्थी को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित किया गया है ।
अवस्थी के ब्लोक अध्यक्ष मनोनीत होने पर नगर के समस्त ब्राह्मण समाज सहित 36 कौम में आपार हर्ष की लहर है l अवस्थी ने बताया कि समाज के उन्नयन के साथ ही राष्ट्र अभ्युदय संभव है l आगामी अक्टूबर माह में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करेंगे। अवस्थी को बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, युवा, मातृशक्ति ने उपस्थित रहकर शुभकामनाएं ज्ञापित की l अवस्थी ने बताया कि वे जरूरत मंद बालकों के उच्च अध्ययन, चिकित्सा व्यवस्था पर भी गम्भीरता पूर्वक प्रयत्नशील रहूंगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें