Sanchore news
विवेकानंद बाल विद्या मंदिर झाब पहुंची फाइनल में - BHINMAL NEWS
![]() |
Vivekananda-Bal-Vidya-Mandir-Jhab-reached-the-final |
विवेकानंद बाल विद्या मंदिर झाब पहुंची फाइनल में - BHINMAL NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
सांचौर ( 17 सितंबर 2024 ) निकटवर्ती मौखातरा में चल रही 68वी जिलास्तरीय क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्षीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में राजकीय उ. मा. वि. खासरवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए
विवेकानंद बाल विद्या मंदिर उमावि झाब की ओर से भरत प्रजापत ने 3 विकेट एवं सिकंदर खान ने 2 विकेट लिए ।
जवाब में विवेकानंद बाल विद्या मंदिर ने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान में लक्ष्य को हासिल किया जिसमे नरेश नायक ने सर्वाधिक 20 रन का योगदान दिया ।
कल सुबह 9 बजे विवेकानंद बाल विद्या मंदिर झाब एवं रा उ मा वि सांकड़ के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Sanchore news
एक टिप्पणी भेजें