जारी हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, कैसे करें चेक जानिए
Rajasthan-Police-Constable-Result-released-2024 |
जारी हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, कैसे करें चेक जानिए
जयपुर ( 3 सितंबर 2024 ) Rajasthan Police Constable Result released 2024 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट 3 सितंबर को जारी कर दिया गया है। जिसे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार कांस्टेबल भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दे कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक चली थी। इसके लिए फिजिकल टेस्ट रिजल्ट 27 फरवरी 2024 को ऑफिशियल साइट पर अपलोड किया गया था। इसके बाद विभाग ने 13 और 14 जून 2024 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट आज 3 सिंतबर 2024 को जारी कर दिया गया। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी रिजल्ट में सभी जिलों का अलग-अलग लिंक एक्टिव किया गया है। इसमें संबंधित जिले के कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती ऐसे करें चेक रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ( police.rajasthan.gov.in ) पर जाना होगा। वेबसाइट की होम पेज पर Rajasthan Police Constable Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद CBT Result Check Here के लिंक पर जाना होगा। अब अपने जिले के आगे दिए लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
कैसे करें करें रिजल्ट?
1. सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (www.police.rajasthan.gov.in) पर जाएं.
2. होम पेज पर आपको 'भर्तियां और परिणाम' सेक्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
3. यहां भर्ती और परिणाम के दो अलग-अलग सेक्शन होंगे.
4. परिणाम वाले सेक्शन में जाकर 'राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 सीबीटी रिजल्ट' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद अपने जिले या यूनिट के लिंक पर क्लिक करें.
6. रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
7. अब आप अपना रोल नंबर, नाम और पिता का नाम चेक करके प्रिंट आउट निकाल लें.
रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा
वहीं राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 13 व 14 सितंबर 2021 को आयोजित की गई पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा सकता है. पेपर लीक के कारण परीक्षा विवादों में चल रही है. कुल 859 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा हुई थी. एग्जाम में 7 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे और परीक्षा 801 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें