अवैध शराब की तस्करी में 02 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद - JALORE NEWS
02-arrested-for-smuggling-illicit-liquor-huge-quantity-of-liquor-recovered |
अवैध शराब की तस्करी में 02 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद - JALORE NEWS
जालोर ( 30 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत पुलिस थाना भीनमाल ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी सफलता हासिल की। जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे
इस अभियान में भीनमाल पुलिस टीम ने 13 बोतल अंग्रेजी शराब, 16 बोतल बीयर और 61 पव्वे देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी श्री रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में की गई इन कार्रवाइयों में पहली घटना कस्बा भीनमाल की है, जहां पुलिस ने मुलजिम कल्पेश भाई निवासी पालीताणा, गुजरात से 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। दूसरी घटना पुनासा सरहद की है, जहां एक व्यक्ति को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी केवाराम से 16 बोतल बीयर और 61 पव्वे देशी शराब बरामद हुई।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
श्री मोहनलाल सउनि
श्री चेतन कुमार (हैडकानि 710)
श्री तपेन्द्रसिंह (कानि 339)
श्री अनिल कुमार (कानि 407)
श्री सांवलाराम (कानि 785)
श्री बाबुलाल (कानि 936)
श्री राजेन्द्र बेनिवाल (कानि 794)
इस अभियान से भीनमाल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें