भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित - RANIWARA NEWS
Bhil-Samaj-Cricket-Competition-concluded-winners-were-honored |
भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 14 अक्टूबर 2024 ) RANIWARA NEWS जिले के उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम मालवाड़ा में तीन दिवसीय भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया !
उक्त तीन दिवसीय भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेता टीम रानीवाड़ा कलां व उपविजेता सुरजवाडा़ को मौजूद अतिथियों ने ट्राफी व ईनाम देकर सम्मानित किया गया !
इस मौके पर सभागार में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मफाराम राणा ने खिलाड़ियों को कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है।
उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि मालवाड़ा सरपंच प्रदीप सिंह देवल ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।
इस अवसर पर रानीवाड़ा नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मफा राम राणा, मालवाड़ा सरपंच प्रदीप सिंह देवल, आयोजक डॉ. किशन लाल राणा, पोपट लाल , घुना राम, केशर राणा, अर्जुन राणा ,प्रतियोगिता आयोजन समिति अध्यक्ष विक्रम राणा , उपाध्यक्ष प्रवीण राणा ,श्रवण राणा, दीपक राणा, जीतेन्द्र राणा, प्रवीण राणा, विजेता टीम कप्तान भरत राणा , उप विजेता टीम कप्तान छतरा राम सुरजवाडा़ सहित अन्य भील समुदाय के लोग भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें