भील समाज रानीवाड़ा ने मनाई राणा पूंजा जयंती - RANIWADA NEWS
Bhil-community-Raniwada-celebrated-Rana-Poonja-Jayanti |
भील समाज रानीवाड़ा ने मनाई राणा पूंजा जयंती - RANIWADA NEWS
संवाददाता टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 5 अक्टूबर 2024 ) RANIWADA NEWS कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास उपखण्ड मुख्यालय रानीवाड़ा स्थित राणा पूंजा प्रतिमा स्थल पर शनिवार को राणा पूंजा भील की जयंती मनाई गई !
इस मौके पर जागरुक समाजबंधुओं ने राणा पूंजा कि प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर समाज के लोगों को जागरूक तथा राणा पूंजा कि तरह निस्वार्थ भाव से समाज के लिए आगे आने का आह्वान किया !
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मफाराम राणा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि राणा पूंजा भील जिन्होंने योद्धाओ को संगठित करके मेवाड़ की रक्षा की थी। इसी प्रकार कार्यक्रम में विभिन्न युवाओं द्वारा सम्बोधन भी दिया गया !
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जेठी देवी, अशोक राणा, मफा राम राणा, चतरा राम सूरजवाड़ा, भरत कुमार, नरेश आलड़ी ,भरत टी. आदिवासी ,रमेश राणा सहित अन्य आदिवासी समुदाय के लोग भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें