जालौर की मंजू सोलंकी को अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा "जम्मू द्वीप पद्म श्री अवार्ड" से सम्मानित - JALORE NEWS
Manju-Solanki-of-Jalore-was-honoured-with-Jammu-Island-Padma-Shri-Award-by-International-Harmony-Forum |
जालौर की मंजू सोलंकी को अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा "जम्मू द्वीप पद्म श्री अवार्ड" से सम्मानित - JALORE NEWS
जालौर ( 25 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं नगर परिषद जालौर की पूर्व उपसभापति , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू सोलंकी को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस पर गुरुवार को नई दिल्ली स्थित कृष्णन मेनन भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से जम्मू द्वीप राष्ट्रपति पदम श्री अवार्ड से नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति परमानंद झा तथा लोकनाथ शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया है
इस अवसर पर मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट वेस्ट लॉ फॉर्म ने बताया कि भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पूर्ण उत्थान को हो, भारत वैदिक कालीन जगतगुरु के आसन पर स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय बनाने की कार्य योजना को मुहूर्त मुर्त रूप देने, इसी से प्रभावित होकर जालौर की श्रीमती मंजू सोलंकी को जम्मू द्वीप पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है /
विस्तृत जानकारी देते हुए चयन समिति के संयोजक डॉक्टर विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस पर 192 देसों का नागरिक अभिनंदन समारोह रखा है आगे बताया कि श्रीमती सोलंकी को शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, पर्यावरण, पशु सेवा, में निरंतर परिश्रम करने पर चयन किया गया है एवं जम्मू द्वीप पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें