रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में उपभोक्ताओं को एल पी जी -आई डी की मेपिंग करवाना अनिवार्य - BHINMAL NEWS
New-GridLine-for-Gas-Cylinder-at-450 |
450 ₹ में गैस सिलेंडर के लिए नई ग्राइड लाइन - New Grid Line for Gas Cylinder at ₹450
भीनमाल ( 30 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में उपभोक्ताओं को 450 ₹ में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को आधार नम्बर व गैस कनेक्शन की मेपिंग करवाने पर ही उक्त योजना का लाभ मिलेगा
राशन डीलर प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने हेतु उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर जाकर पॉश मशीन में अपने गैस कनेक्शन की जानकारी एल पी जी डाटा अपडेट सिडिंग करवानी पड़ेगी ।
गैस कनेक्शन की जानकारी डाटा मेपिंग नही करवाने पर उक्त योजना का लाभ नही मिलेगा राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना एन एफ एस ए में जुड़े परिवारों को सरकार की और से 450 ₹ में सब्सिडी सिलेंडर उपलब्ध करवाना था सरकार ने 1 सितम्बर से यह योजना शुरू कर दी थी लेकिन इसका फायदा अब तक परिवारों को नही मिल रहा ।
सरकार ने तेल कम्पनियों आई ओ सी एल बी पी सी एल और एस पी सी एल से प्रदेश के सभी गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन नम्बर और आधार नम्बर की डिटेल मांगी गई थी इन कम्पनियों ने यह डाटा सरकार से शेयर करने से मना कर दिया उक्त डाटा नही मिलने से इस योजना का लाभ लाभार्थि परिवारों को नही मिल पाया अब सरकार ने नई ग्राइड लाइन जारी की है
इसके अनुसार उपभोक्ता 5 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अपने नजदीकी राशन की दुकानों पर जाकर अपने परिवार के सदस्यों के आधार वह एल पी जी नम्बर डाटा अपडेट करवाने पर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें