बालिकाएँ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा के दम पर जिले का नाम रोशन कर रही हैं- मुख्य सचेतक - JALORE NEWS
On-the-occasion-of-International-Girl-Child-Day-Girl-Child-Talent-Award-Ceremony-and-Kishori-Fair-was-organized |
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह व किशोरी मेले का हुआ आयोजन - On the occasion of International Girl Child Day, Girl Child Talent Award Ceremony and Kishori Fair was organized
जालौर ( 10 अक्टूबर 2024 ) अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह व किशोरी मेले का आयोजन किया गया।
समारोह में जिलेभर के सभी उपखण्डों से बोर्ड परीक्षाओं में ब्लॉकवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने पर वाली बालिकाओं सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 105 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बालिकाएँ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढकर अपनी प्रतिभा के दम पर जिले का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाएँ हर बाधा को पार कर सफलता की उड़ान भर सकती है। इन बालिकाओं की सफलता से अन्य बालिकाओं को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं भविष्य की चुनौतियों के बारे में जागरूक करना है जिससे वे उनका डटकर सामना कर सकें और अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरा कर सकें। उन्हांने कहा कि विभागीय अधिकारी भामाशाहों एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ते हुए विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, संगीत सीखने के वाद्य, सैनेटरी मशीन इत्यादि सुविधाओं के विकास में उनका सहयोग लेवें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग ने वुशू खेल में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली छवि चौधरी व जीवन में संघर्षों को हराकर आर.एस.एस. अधीनस्थ सेवा में चयनित मोहर कंवर से प्रेरणा लेने की बात कही।
मुख्य सचेतक ने बालिकाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा बनाये गये मॉडल, चार्ट एवं पोस्टर के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें प्रेरित किया।
मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत ने कहा कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तथा पढ-लिखकर देश, समाज और अपने गांव का नाम रोशन कर रही है। जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम व विद्या भारती सेवा संस्थान के अजय गुप्ता ने बालिका दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करने को लेकर प्रेरित किया।
इस दौरान आत्मरक्षा प्रशिक्षण की महिला प्रतिभागियों ने आत्म रक्षा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी व मॉडल प्रदर्शनी व किशोरी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गई।
कार्यक्रम में जिले के उपखण्डों से आई 105 प्रतिभावान बालिकाओं को टीशर्ट, कैंप, प्रमाण पत्र व मोमेन्टो प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया गया। मंच संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष भीखाराम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा के एडीपीसी ईश्वरसिंह सांगाणा, डाइट व्याख्याता शांतिलाल दवे, कार्यक्रम अधिकारी हिंगलाजदान, प्रधानाचार्य जबरसिंह देवड़ा सहित समस्त ब्लॉकों के संदर्भ व्यक्ति, बालिकाएँ, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें