जिला कलक्टर व नगर परिषद सभापति ने रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - JALORE NEWS
Run-for-Unity-goodwill-race-march-past-and-unity-oath-organized |
रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़, मार्च पास्ट व एकता शपथ का हुआ आयोजन - Run for Unity goodwill race, march past and unity oath organized
जालोर ( 29 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा हनुमानशाला स्कूल से शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सद्भावना दौड़ को जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ हनुमान शाला स्कूल से रवाना होकर तिलक द्वार-वन वे रोड़-नगर परिषद रोड़-आहोर चौराहा होते हुए जिला स्टेडियम में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी दौड़ मे केंद्रीय विद्यालय, वीर वीरमदेव आत्मरक्षा केंद्र, खेलो इंडिया सेंटर, आर्य वीर दल, जिला क्रिकेट अकादमी के बच्चों ने भाग लिया। दौड़ से पूर्व राष्ट्रीय एकता के लिए सभी प्रतिभागियों व अधिकारियों ने शपथ ली।
इस अवसर पर जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, ड्राफ्टमेन बलवीर सिंह, बास्केट बॉल प्रशिक्षक इमरान खान, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी हिंगलाजदान चारण सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में दिलवाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने अधिकरियों-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलवाई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, कार्यालय अधीक्षक रूस्तम खां सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जिले के सभी उपखण्ड कार्यालयों, तहसील कार्यालयों व पंचायत समिति कार्यालयों सहित सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में अधिकरियों-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलवाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें