बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाकर किया गया टीकाकृत - JALORE NEWS
![]() |
Special-vaccination-session-organized |
टीकाकरण के विशेष सत्र का हुआ आयोजन - Special vaccination session organized
जालोर ( 6 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा जालोर शहर उपरकोटा क्षेत्र में विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन कर बच्चों को टीकाकृत किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि जिले में नियमित टीकाकरण के सत्रों का आयोजन समय समय पर किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में रविवार को जालोर शहर के उपरकोटा क्षेत्र में विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन कर विभिन्न आयु के बच्चो का टीकाकरण किया गया।
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफूल घिटाला ने बताया कि जालोर शहरी क्षेत्र उपरकोटा में 5,10 व 16 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण सत्र आयोजन किया गया। सत्र में 5 वर्ष के 25 बच्चो का टीकाकरण, 10 वर्ष के 34 बच्चो का टीकाकरण व 16 वर्ष के 10 बच्चों समेत कुल 69 बच्चो का टीकाकरण किया गया।
इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर यशवंत कुमार पुंसल, एनएम खुशबू सेन, आशा सहयोगिनी भावना गहलोत आदि ने सेवाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें