जिले भर में हुआ उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन - SANCHORE NEWS
![]() |
Subdivision-level-public-hearing-was-organized-across-the-district |
जिले भर में हुआ उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 10 अक्टूबर 2024 ) SANCHORE NEWS राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिलेभर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें उपखंड अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।जिले में आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान बागोड़ा उपखंड में उपखंड अधिकारी हीरसिंह चारण ने आमजन से प्राप्त हुए 6 परिवाद, सांचौर उपखंड में तहसीलदार रायमल चौधरी ने 6 परिवाद, रानीवाड़ा उपखंड में तहसीलदार रामलाल ने 12 परिवाद एवं चितलवाना उपखंड में तहसीलदार चमन लाल सियोल ने 8 परिवादों की जनसुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण किया।
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पेयजल, राजस्व, विधुत ,सड़क, स्वायत शासन विभाग एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपखंड अधिकारियों ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन के विभिन्न परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर सांचौर उपखंड पर बीसीएमओ डॉ ओम प्रकाश सुथार, डॉ मानवेंद्र विश्नोई, रानीवाड़ा उपखंड पर ब्लॉक विकास अधिकारी हेमलता विश्नोई, बीसीएमओ डॉ गणपत लाल चौधरी सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें