जिले के 107375 किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त का हुआ हस्तांतरण - JALORE NEWS
The-18th-installment-of-Kisan-Samman-Nidhi-was-transferred-to-the-accounts-of-107375-farmers-of-the-district |
जिले के 107375 किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त का हुआ हस्तांतरण - JALORE NEWS
जालोर ( 5 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को वाईगोल, जिला-वाशिन (महाराष्ट्र) से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी की गई। जिले के 1 लाख 7 हजार 375 किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त का सीधा हस्तांतरण हुआ। इस अवसर को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाकर जिले में ग्राम स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समारेह का लाइव प्रसारण देखा गया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, भूमि विकास बैंक के सचिव नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
पीएम किसान उत्सव दिवस पर ग्राम स्तर पर आयोजित किसान सम्मेलन में पीएम-किसान योजनान्तर्गत नियुक्त किये गये विलेज नोडल ऑफिसर्स (वीएनओ), पटवारी एवं संबंधित राजस्व अधिकारियों द्वारा कृषकों को बैंक खाता, आधार लिकिंग एवं पोर्टल पर कृषकों द्वारा स्टेट्स चैक करने इत्यादि प्रक्रियाओं से अधिकाधिक कृषकों को जागरूक किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें