जिला कलक्टर ने सुंदेलाव तालाब स्थल पर नगर परिषद द्वारा करवाये जा रहे साफ-सफाई व पानी उपचार के कार्यों का किया अवलोकन - JALORE NEWS
The-District-Collector-observed-the-cleaning-and-water-treatment-work-being-done-by-the-Municipal-Council-at-the-Sundelav-pond-site |
जिला कलक्टर ने सुंदेलाव तालाब स्थल पर नगर परिषद द्वारा करवाये जा रहे साफ-सफाई व पानी उपचार के कार्यों का किया अवलोकन - JALORE NEWS
जालोर ( 5 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे ने शनिवार को दोपहर में सुंदेलाव तालाब पहुंच नगर परिषद जालोर द्वारा करवाये जा रहे साफ-सफाई व पानी उपचार के लिए किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को ठोस कार्यवाही करते हुए तालाब में गंदे प्रदूषित पानी के प्रवाह की शत-प्रतिशत रोकथाम सुनिश्चित करने, तालाब किनारे अच्छी तरह साफ-सफाई करने तथा मत्स्य विभाग की टीम द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप पानी को चूने की सहायता से उपचारित किये जा रहे कार्य में तेजी लाने की बात कही।
इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त दिलीप माथुर ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि सुन्देलाव तालाब के किनारे मृत पड़ी मछलियाँ हटाई जा चुकी हैं तथा सीवरेज पानी का प्रवाह रोकने के लिए रोबोट मशीन व मैन्युअल रूप से सीवरेज चैम्बर्स की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें