वांछित फाउंडेशन दिल्ली की टीम को संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित
The-team-of-Vanish-Foundation-Delhi-was-honored-on-the-occasion-of-United-Nations-Day |
वांछित फाउंडेशन दिल्ली की टीम को संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित
दिल्ली ( 28 अक्टूबर 2024 ) आरोग्य सुख सांपदम ग्लोबल ट्रस्ट द्वारा "संयुक्त राष्ट्र दिवस 24" के अवसर पर 9वे अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सनातन आध्यामिकता के माध्यम से विश्व शान्ति के लिए सतत विकास एवम् मानद उपाधि (पी .एच .डी .) डॉक्टरेट समारोह राजेन्द्र भवन ऑडिटोरियम दिल्ली में आयोजित किया गया l
उपरोक्त समारोह में वांछित फाउंडेशन दिल्ली की टीम को प्रतिभागी का प्रमाण पत्र सरोज नेगी,नीलम पाण्डेय,अजय दुबे, डॉ सतपाल, नवीन जैन, सुशील जैन एवम् साक्षित मेहरोत्रा, राष्ट्रीय महासचिव वांछित फाऊंडेशन, दिल्ली को दिया गया साथ ही सिंस अमेरिकी यूनिवर्सिटी द्वारा सुनीता मेहरोत्रा, संस्थापिका एवम् राष्ट्रीय अध्यक्षा , को मानद उपाधि (पी. एच.डी.) डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया l
सुनीता मेहरोत्रा ने आयोजन कर्ताओं को आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की सफलता के संयोजक डॉ सच्चिदानंद शांडियाल को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी l
साथ ही वांछित फाऊंडेशन दिल्ली परिवार की ओर से समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें