सदस्यता अभियान में अजमेर देहात ने श्रेष्ठ कार्य कर प्रदेश में पाँचवा स्थान बनाया:-भागीरथ चौधरी
Ajmer-Rural-has-been-at-the-top-in-every-work-and-will-remain-at-the-top-in-membership-too-Suresh-Rawat |
हमारे त्यौहार व पर्व जीवन रूपी गाड़ी में तेल व ग्रीसिंग का कार्य कर ऊर्जावान बनाते है :-भूतड़ा - Our festivals and celebrations act as oil and greasing in the vehicle of life and make it energetic: -Bhootada
ब्यावर ( 4 नवम्बर 2024 ) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात ज़िला संगठन पर्व कार्यशाला अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में पुष्कर जोलीवुड रिसोर्ट में संपन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्यतिथि केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में किसानों की आमदनी दुगना करने हेतु हर संभव प्रयासरत है। मोदी जी के कार्यकाल भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूती की और बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज संगठन पर्व के इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि शेष रहे 10 दिन में ऐतिहासिक कार्य करेंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि अजमेर देहात अपने बेहतरीन कार्य के लिए जाना जाता है और वर्तमान में प्रदेश भर में पाँचवे स्थान पर होना बड़ी उपलब्धि है। हमें अगले दस दिनों में और श्रेष्ठ कार्य करना चाहिये।
राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि अजमेर देहात ज़िला पिछले पाँच वर्षों में हमेशा प्रदेश भर में अव्वल रहकर छाप छोड़ी है तो सदस्यता अभियान में भी हमें अव्वल रहना है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सरकार आमजन के हितार्थ कार्य करने हेतु कृत संकल्पित है।
भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कार्यशाला के प्रारंभ में प्रस्तावना व स्वागत सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्राचीन व गौरवमयी संस्कृति का कमाल है कि हमारे त्योहार व पर्व हमारी जीवन रूपी गाड़ी में तेल व ग्रीसिंग का कार्य कर हममें उत्साह व उमंग भरकर तमाम निराशाओं व विफलताओं पर विजय दिलाने का काम करते है। भारत व भारतीयों को त्योहार व पर्व से दूर नहीं किया जा सकता है। हमारे सभी त्योहार व पर्व हमें कोई न कोई संदेश देता है।
ज़िला प्रभारी राकेश पाठक ने कहा कि दीपावली का पर्व भी हमें संदेश देता है कि जीवन में हम जिस परिस्थिति में भी है उस
इस पर्व के साथ हमारे संगठन का पर्व भी चल रहा है। जिसका प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद दितीय चरण चल रहा है जो 15 नवम्बर को पूर्ण होकर हम तीसरे चरण में प्रवेश कर जाएँगे। जिसकी तैयारी हेतु आज कार्यशाला संम्पन हो रही है।
सदस्यता अभियान के प्रारंभ में आपका ज़िला अजमेर देहात पूरे प्रदेश में 18वें स्थान पर था किंतु आप की कठोर मेहनत से पाँचवें स्थान पर आ गया है आप सब को बधाई। तो आज संकल्प लेकर जाये कि जो 10 दिन का समय मिला है उस समय में सभी मंडल अपना टारगेट पूर्ण करेंगे साथ ही मण्डल में 150 सक्रिय सदस्य बनायेंगे। जो भी कार्यकर्ता 50 सदस्य बना ले उसे सक्रिय सदस्य बना देवे। किसी के साथ भेद भाव नहीं करे।
अजमेर देहात के सह जिला चुनाव अधिकारी प्रोफेसर बीपी सारस्वत नें आगामी संगठन पर्व के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा की भारतीय जनता पार्टी विश्व की पहली और सबसे बड़ी वह पार्टी है जिसमें पार्टी अपने संविधान और आंतरिक लोकतंत्र का पूर्ण पालन करती है और नियमित रूप से भाजपा संगठन के चुनाव होते हैं। श्री सारस्वत नें कहा कि भाजपा संगठन में सर्वप्रथम भाजपा की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ अध्यक्ष के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिसमें भाजपा बूथ पर काम करने वाले योग्य कार्यकर्ताओं को बूथ पर जिम्मेदारी देगी। श्री सारस्वत ने कहा कि इस संगठन चुनाव के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को नए और ऊर्जावान कार्यकर्ता मिलने वाले हैं जिनका पार्टी अपने संगठन में समुचित उपयोग करेगी।
कार्यशाला को नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, मसुदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, सक्रिय सदस्यता के सयोजक जीतमल प्रजापत, सह प्रभारी पवन जैन, साधारण सदस्यता के सयोजक महेन्द्र सिंह मझेवाला ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जीत मल प्रजापात व रायचंद बागड़ी ने किया।
कार्यशाला के बाद जनप्रतिनिधियों, मण्डल अध्यक्ष जनों व विधानसभा सयोजकों के साथ बैठक कर संगठन पर्व को सुव्यवस्थित करने व सदस्यता अभियान बढ़ाने पर चर्चा करते हुए इस की रणनीति बनाई साथ ही आगामी दस तारीख़ तक मण्डल संगठन पर्व कार्यशाला करना सुनिश्चित किया।
जितेंद्र ठठेरा, ज़िला सयोजक,
सोशल मीडिया अजमेर देहात।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें