खींवसर की जीत में देवासी व राजपुरोहित की बड़ी भूमिका, सो दिन का कैंप किया खींवसर में मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
![]() |
Dewasi-and-Rajpurohit-played-a-big-role-in-the-victory-of-Kheenvsar |
खींवसर की जीत में देवासी व राजपुरोहित की बड़ी भूमिका, सो दिन का कैंप किया खींवसर में मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
भीनमाल ( 23 नवंबर 2024 ) प्रदेश की सात सीटो के आये परिणाम ने प्रदेश में कई नेताओ के क़द को भी बढ़ा दिया इसी क्रम में खींवसर में लंबे समय से आरएलपी के गढ़ को ढहाने में लगी बीजेपी को इस बार बड़ी सफलता मिली है उसकी इस सफलता का श्रेय प्रदेश में कुछ युवा चेहरों को मिल सकता है जो पिछले सो दिनों से खींवसर में डेरा डाले हुए थे,प्रदेश भाजपा के दो युवा चेहरे जिनकी जालोर कर्म भूमि रही है भाजपा के प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी और डॉ. जोगेंद्र सिंह सिलोर ने यहाँ संगठन की तरफ़ से कमान सम्भाल रखी थी।
प्रदेश प्रवक्ता अशोक सेनी की मोनीटरिंग और प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी व डॉ राजपुरोहित की बुथ वार घेराबंदी ने इस बार बेनीवाल को हार का मुँह दिखा दिया। संगठन के साथ सरकार ने बाद में अपने दो मंत्री सुरेश रावत और झाबरसिंह खर्रा को भी मैदान में उतार दिया।
सभी सात मंडलों पर सात विस्तारक व प्रदेश मंत्री अनंत विशनोई,प्रेम ओड श्याम खिंचड़ और विकास गुप्ता को भी अपनी टीम में जोड़कर पूरे सो दिनों का रोडमेप तैयार किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ संभाग प्रभारी जितेंद्र गोटवाल लगातार मोनीटरिंग कर रहे थे।
भाजपा संगठन की ओर खींवसर उपचुनाव टीम में सबसे पहले प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी व डॉ जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बूथ शक्ति केंद्र से मण्डल तक एक अच्छी रणनीति बनाकर। एक एक बूथ पर नज़र रखी जिन बूथों को आरएलपी का क़िला माना जाता था उस पर दिनरात मेहनत की और पिछले विधानसभा जिन बूथ पर 120 बूथों पर भाजपा दोनों चुनाव हारी थी उन पर बुथ पर दस-दस लोगो की सक्रिय टोली बनाई सबके आपसी समन्वय से इस सीट को भाजपा के खाते में डाला, दोनों की जोड़ी से भाजपा को प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट पर कमल खिलाने का मौक़ा मिला ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें