जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित : सेवादल का कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़-पाराशर - JALORE NEWS
District-Congress-Seva-Dal-meeting-organized |
जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित : सेवादल का कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़-पाराशर - JALORE NEWS
जालोर ( 29 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक शुक्रवार को दोपहर 3.00 बजे शहर स्थित राजीव गांधी भवन में पूर्व राज्य मंत्री पुखराज पाराशर के मुख्य आतिथ्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य व सेवादल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भेरूपाल सिंह दासपा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पाराशर ने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ और मजबूत स्तंभ है पार्टी ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है। सेवादल से निकलकर संगठन में भी बड़े पदों एवं विधायक व सांसद बने। हमे मजबूती से संगठन के साथ रहकर पार्टी की सेवा करनी चाहिए पार्टी हर किसी को मौका देती है।
जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि युवा जब सेवादल से जुड़ता है तो उसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है क्योंकि पार्टी में सेवा भाव की भावना और पार्टी के प्रति निष्ठा यही सीखकर आगे बढ़ता है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भेरूपाल सिंह ने कहा पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे बखूबी निभाउंगा सभी को साथ लेकर पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर बड़े नेताओं का आभार जताते हुए उस पर खरा उतरने की बात कही साथ ही जल्द नई कार्यकारिणी बनाने की भी बात कही।
इस दौरान पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल,कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम, मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्षसवाई सिंह, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सीएल गहलोत, ईश्वर सिंह बालावत, मोहनलाल नारणावास, जवेर सिंह पुरोहित, सुरेश गर्ग नारणावास, राजपाल सिंह पुनासा, ओमप्रकाश, शैतान सिंह सियावट, दिलीप गर्ग, अमर सिंह वाडा, चम्पालाल मेघवाल, महिपाल दान चारण, कान सिंह बालावत, जोग सिंह चौहान, मुकेश सिंह राव जगदीश मेघवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें