जालोर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के चुनाव आज JALORE NEWS
Jalore-District-Football-Association-elections-today |
जालोर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के चुनाव आज JALORE NEWS
जालौर ( 30 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के रिटर्निग ऑफिसर सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव ने बताया की पैट्रन,प्रेसिडेंट,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,सेक्रेटरी,ट्रेजरर,ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के एक एक पदों तथा वाइस प्रेसिडेंट,जॉइंट सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के पाँच पाँच पदों के लिए नॉमिनेशन फॉर्म जमा करवाने की अवधि 18 से 23 नवंबर प्राप्त नामांकन फॉर्मो की जाँच 25 नवंबर नॉमिनेशन फॉर्म वापसी की तिथि 26 से 30 नवंबर निर्धारित की गई थी चुनाव कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे होटल कौशल इंटरनेशनल सांचोर में सम्पन्न करवाए जाएंगे l
जालोर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के चुनाव विधिवत आयोजित करवाने के लिए
राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने राजस्थान फुटबॉल संघ की और से पर्यवेक्षक डॉ दिनेश सिंह चौहान को जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल लाल सिंह सांखला ने जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन की और से आब्जर्वर हरी राम सारण सचिव जालोर डिस्ट्रिक्ट रेसलिंग एसोसिएशन को तथा जिला खेल अधिकारी जालोर ने जिला खेलकुद प्रशिक्षण केंद्र के बास्केटबॉल के प्रशिक्षक इमरान खान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया हैं |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें