जालौर से रामदेवरा: बाबा रामदेव जी की ध्वजा यात्रा का भव्य आयोजन - JALORE NEWS
Jalore-to-Ramdevra-Grand-event-of-Baba-Ramdev-ji-s-flag-procession |
जालौर से रामदेवरा: बाबा रामदेव जी की ध्वजा यात्रा का भव्य आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 4 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS रविवार को जालौर के सारणेश्वर महादेव मंदिर से बाबा रामदेव जी की पवित्र ध्वजा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। हर साल की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी सूरज पोल क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की ध्वजा और प्रतीकात्मक घोड़े को भक्ति और श्रद्धा के साथ रामदेवरा के लिए रवाना किया।
ढोल-थाली, आरती और भजन की मधुर धुनों के साथ यह यात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस यात्रा में मुख्य रूप से मुन्ना महाराज, गंगाधर दवे, महेश भाई, प्रकाश, मनोहर माली, मुकेश राठौड़ और सूरज पोल क्षेत्र के अन्य भक्तों ने भाग लिया और अपनी भक्ति अर्पित की।
इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आस्था और उत्साह का वातावरण निर्मित कर दिया। सूरज पोल के भक्तों ने बाबा रामदेव के प्रति अपनी गहरी आस्था और भक्ति प्रकट करते हुए इस यात्रा को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
बाबा रामदेव जी के भक्तों के लिए यह ध्वजा यात्रा एक आस्था और समर्पण का प्रतीक है, जो पूरे सामंजस्य और श्रद्धा के साथ जालौर से रामदेवरा की ओर प्रस्थान कर चुकी है। इस अवसर पर "जय बाबा री सा" के जयकारों से वातावरण गूंज उठा, और भक्तों ने बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें