राजपुरोहित बने बॉस्केटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष - JALORE NEWS
Rajpurohit-became-the-district-president-of-Basketball-Association |
राजपुरोहित बने बॉस्केटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष - JALORE NEWS
जालोर ( 7 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक साधारण आम सभा का आयोजन माजीसा रिसोर्ट बिशनगढ़ में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रकाश बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बास्केटबॉल संघ की चार साल की अवधि के लिए कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए
चुनाव प्रक्रिया का चुनाव अधिकारी रामनिवास चौधरी ,राजस्थान बास्केटबॉल के पर्यवेक्षक क्षेत्रप्रताप सिंह ,जालोर ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक प्रकाश विशनोई व क्रीड़ा परिषद जालोर के प्रतिनिधि इमरान ख़ान के देख रेख में बास्केटबॉल संघ के चुनाव संपन्न हुए ।
चुनाव अधिकारी रामनिवास चौधरी ने बताया कि जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव के लिए सभी पदों पर एकल प्रक्रिया में नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए जाँच उपरांत सभी फॉर्म वैध पाए जाने से चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए
जिसने संरक्षक पद पर लालसिंह साँखला, अध्यक्ष पद पर मुकेश राजपुरोहित , वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर देवाराम साँखला, उपाध्यक्ष के पदों पर फ़ुलचंद,सैय्यद मोहसीन अली ,हीराराम देवासी व कृष्णकांत जेठलीया,सचिव पद हेतु मूनसिंह राठौड़ ,सयुंक्त सचिव के पदों पर नरेश कुमार लुहार ,जोगेश कुमार व भागीरथ गर्ग ,कोषाध्यक्ष पद के लिए जीतेन्द्र सिंह साँखला ,कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर हिम्मसिंह सोलंकी,नेनमल ,कल्याणसिंह, शिव दयाल मीणा ,बनवरीलाल शर्मा ,दिनेश कुमार परमार ,हेमंत साँखला व नाथुराम सोलंकी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
अंत में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मुकेश राजपुरोहित ने ज़िला ओलंपिक संघ व ज़िला बास्केटबॉल संघ क्रीड़ा परिषद का आभार मानते हुए सभी को धन्यवाद दिया एवं कहा कि जिले में बास्केटबॉल खेल को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएँगे ।
इस अवसर पर कोजाराम विष्णोई,जसवंत सिंह उदावत ,गुमानसिंह परमार ,मुनिराज सिंह,ओमप्रकाश परमार ,शैलेश लोधी,विकास जावा ,राहुल परमार ,मंगल सिंह बालोत ,हितेश सोलंकी ,भावेश परमार सहित खेलप्रेमी मोजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें