तीनों कमरे में सो रहे थे उसी दौरान लगी आग परिजन किसी काम से सिरोही गए हुए थे - BHINMAL NEWS
Short-circuit-in-AC-woman-and-two-children-burnt-alive |
एसी में शॉर्ट सर्किट, महिला और दो बच्चे जिंदा जले - Short circuit in AC, woman and two children burnt alive
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर चौराहे पर स्थित एक घर में आग लगने से महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।
हादसा एसी ( एयर कंडीशनर ) में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस थाना एएसआई मोहनलाल ने बताया कि इस हादसे में कविता (35) पत्नी चेतनकुमार, उसका बेटा ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरवी ठाकुर (5) की मौत हो गई । हादसे के समय महिला और उसके बच्चे घर में अकेले थे। महिला का पति, सास और परिवार के बाकी सदस्य सिरोही जिले में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हुए थे। ये सभी अपने मकान के ऊपरी कमरे में सो रहे थे।
सबसे पहले इस हादसे के बारे में जानकारी पड़ोसियों को लगी। उन्होंने कमरे से काफी तेज धुआं निकलता हुआ देखा। घर में जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर सब कुछ जल चुका था। महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव थे। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया ।
दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला का पति चेतन कुमार शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक है। रविवार सुबह चेतन अपनी बाइक की सर्विस कराने सिरोही गया था। घर पर उसकी पत्नी और बच्चे थे। तीनों घर की छत पर बने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, लेकिन अंदर सारा सामान जल चुका था। महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले। पुलिस ने शवों को भीनमाल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है और मामले की जांच कर रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें