सरकार ने अर्द्ध घुमन्तुओं के लिए कोई कमी नही रखी है नही रखेगी:पँचायत राजमंत्री ओटाराम देवासी - SIROHI NEWS
The-government-has-not-left-any-stone-unturned-for-the-semi-nomads-and-will-not-do-so-Panchayat-Raj-Minister-Otaram-Dewasi |
सरकार ने अर्द्ध घुमन्तुओं के लिए कोई कमी नही रखी है नही रखेगी:पँचायत राजमंत्री ओटाराम देवासी - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 5 नवंबर 2024 ) SIROHI NEWS देवासी समाज़ समिति कालन्द्री के तत्वाधान में दिवापली का स्नेहमिलन व बालिका प्रतिभावान सम्मान समारोह व क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें विजेता बावली रही और उपविजेता मोहब्बत नगर रही।
जिसमे ओटाराम देवासी ग्रामीण पँचायत राज मंत्री राजस्थान सरकार ने शिरकत करते हुए सरकार द्वारा अर्द्ध घुमन्तुओं के लिए उठाए कदम की सहारना की गई। वही श्री श्री 1008 तीर्थ गिरिजी महाराज ने पूर्व विधायक पर गरजते हुए गायों की हिस्से की जमीन को कर्जवेसन करने पर विरोध जताया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री पशु पालन कल्याण बोर्ड भूपतभाई देवासी,सरपँच महिपाल सिह,प्रधान हसमुख मेघवाल,कॉलेज भामाशाह भरत संघवी,लक्ष्मण संघवी, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, कालन्द्री पट्टा अध्य्क्ष लक्ष्मण देवासी सरपँच सलतरा प्रतिनिधि गेलाराम ने उद्बोधन से समाज़ में शिक्षा,खेल पर बल देने की बात कही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें