नगरपालिका आहोर एवं जसवंतपुरा व बिशनगढ़ ग्राम पंचायत में हुआ घुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
The-officials-inspected-and-saw-the-necessary-arrangements |
अधिकारियों ने निरीक्षण कर देखी आवश्यक व्यवस्थाएँ - The officials inspected and saw the necessary arrangements
जालौर ( 29 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के विकास के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे-वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि जारी करने तथा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए नगर पालिका आहोर, ग्राम पंचायत जसवन्तपुरा व बिशनगढ़ में सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि शिविरों में प्राप्त वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के 15, मतदाता पहचान पत्र के 3,, आधार कार्ड के 11, जनाधार कार्ड के 9, राशनकार्ड के 1, जाति प्रमाण पत्र के 3, घुमन्तु पहचान पत्र के 12, पालनहार के 12 एवं विभिन्न योजनाओं सहित कुल 64 आवेदनों का निस्तारण किया गया। पात्र व्यक्तियों को पेंशन, पालनहार व विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करवाकर स्वीकृतियां जारी की गई। शिविरों में घुमन्तु समुदाय के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान राजस्व, पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने किया घुमन्तु सहायता शिविरों का निरीक्षण
----------------------------------------------------
जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी रामलाल मीणा, तहसीलदार नीरज कुमारी व विकास अधिकारी आवड़दान चारण ने जसवंतपुरा में आयोजित शिविर तथा जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने बिशनगढ़ में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
2 दिसम्बर को इन स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन
-----------------------------------------------------
2 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भाद्राजून, कोटकास्ता, रामसीन व उम्मेदाबाद में घुमन्तु सहायता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें