Bhinmal news
राज्य सरकार ने पटेल व लोल को बनाया महाविद्यालय विकास समिति सदस्य - BHINMAL NEWS
राज्य सरकार ने पटेल व लोल को बनाया महाविद्यालय विकास समिति सदस्य - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS राज्य सरकार ने स्थानीय जी के गोवाणी राजकीय महाविद्यालय के महाविद्यालय विकास समिति में दो सदस्य मनोनीत किए ।
The-state-government-made-Patel-and-Lol-members-of-the-college-development-committee |
पूर्व एबीवीपी ज़िला संयोजक चेनाराम पटेल और साँवलसिंह लोल को सदस्य मनोनीत किया गया है । यह मनोनयन स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी व पूर्व विधायक पुराराम चौधरी की अनुशंषा पर किए गए है। पटेल व लोल के सदस्य मनोनीत होने पर महाविद्यालय के विकास कार्यों को गति मिलेगी।
ज्ञात रहे दोनों ही मनोनीत सदस्य एबीवीपी के वरिष्ठ सदस्य रहे है । पूर्व में एबीवीपी में कार्यकर्त्ता के रूप में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। विकास समिति सदस्य मनोनीत होने पर एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें