उमसिंह ने किया जिला फुटबॉल संघ के नए लोगो का विमोचन - JALORE NEWS
Umsingh-released-the-new-logo-of-the-District-Football-Association |
उमसिंह ने किया जिला फुटबॉल संघ के नए लोगो का विमोचन - JALORE NEWS
जालौर ( 26 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष उमसिंह राठौड की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला फुटबॉल संघ की कार्यकारिणी की अंतिम बैठक शंखेश्वर आहोर के फुटबॉल कार्यालय में आयोजित कर जिला फुटबॉल संघ की विभिन्न गतिविधियों एवं 1 दिसंबर को वार्षिक साधारण सभा तथा चुनाव कार्यक्रम पर पदाधिकारियों से चर्चा की तथा जालोर जिला फुटबॉल संघ के नवीन लोगो का पदाधिकारियों के साथ विधिवत विमोचन करते हुए
कहा की फुटबॉल कड़ी मेहनत और त्याग का खेल हैं जिले में फुटबॉल खेल को ग्रास रुट लेवल से प्रारम्भ करने हेतु जिले की समस्त विद्यालयों में ग्राम पंचायत स्तर पर पर खेलों का नियमित संचालन हो इसके लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा प्रत्येक वर्ग की हर वर्ष ब्लॉक लेवल पर जिला स्तरीय तथा चार साल में दो राज्य स्तरीय विशेषकर जिले की बालिकाओं को फुटबॉल खेल में रूचि बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित करवाने खिलाडियों को प्रशिक्षक फिजिओ की सेवाएं तथा खेल सामग्री मेडिकल सुविधाएं हरहॉल में उपलब्ध करवाई जाएगी | जालोर जिला ओलिंपिक संघ के सेक्रेटरी जनरल लाल सिंह सांखला ने जिले की फुटबॉल टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तथा इसे ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मनोवैज्ञानिक सुझाव दिए |
जालोर जिला फुटबॉल संघ के लोगो के विमोचन के अवसर पर हरिराम विश्नोई मून सिंह राठौड़ जसवंत सिंह उदावत मनोहर लाल सुथार नरेश देवासी जीतेन्द्र सिंह सांखला शिवदयाल मीणा भागीरथ गर्ग महेश जोशी सी पी मीणा मुकेश लुहार जेठराम सुथार कानाराम हिम्मत सिंह सोलंकी सहित संघ के अन्य पदाधिकारी फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें