खेल से भी युवा समाज़ से जुड़कर समाज़ की रीति रिवाज भी जाने:कर्ण सिह - SIROHI NEWS
Youth-should-also-get-connected-to-society-through-sports-and-learn-about-the-customs-and-traditions-of-the-society-Karan-Singh |
खेल से भी युवा समाज़ से जुड़कर समाज़ की रीति रिवाज भी जाने:कर्ण सिह - SIROHI NEWS
सिरोही ( 3 नवंबर 2024 ) SIROHI NEWS रावणा राजपूत समाज़ विकास समिति सिरोही के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 व दीपावली स्नेह मिलन आयोजन हुआ।
जिसमे कुल 16 टीमो ने भाग लिया एवं प्रथम दिन में सिरोही द्वितीय को आमथला ने हराया, डेरना ने विरवाड़ा द्वितीय को हराया,नागाणी को आबूरोड ने हराकर अगले चरण में प्रवेश किया गया। वही उद्घाटन में समाज़ में अतिथियों का बहुमान हुआ। एवं खिलाड़ियों को जोश भरने के लिए समाज़ के वडिलो ने उद्बोधन के जरिये युवाओं में प्राण फूंके।
रावणा राजपूत समाज़ के जिला अध्यक्ष करण सिह ने बताया की समाज़ में युवाओं को जोड़ने समाज़ की रीति नीति संस्कृति रिवाज सीखने की यह धुरी है। खेल एक माध्यम है युवाओं को एक जाजम पर लाने का जिसका हमे आगामी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर राजूसिंह रावणा राजपूत समाज़ जिला अध्यक्ष जालोर ने शिरकत करके सभी युवाओं को बताया की खेल ऐसा खेलो की समाज़ ओर देश का नाम रोशन हो पढ़ाई ऐसी करो की प्रशासनिक सेवा में चयन होकर अपने परिवार का ही नही समाज़ का गौरव बढाकर राष्ट्र निर्माण में भागीरदारी निभाये।
वही जिला महामंत्री बलवंत सिंह ने भी युवाओं में ऊर्जा को बचा कर रखे समाज़ में जब भी जरूरत पड़े तो इसका सदयूपयोग करे। वही जिला सरंक्षक नारायण भेव,तहसील अध्य्क्ष रेवदर श्रवण सिह,तहसील अध्य्क्ष आबू पीड़वाडा भुर सिह,तहसील अध्य्क्ष सिरोही शेल सिह , rti कार्यकर्ता प्रभुराज सिह, पूर्व जिला अध्य्क्ष भाव सिह दहिया,जिला कोषाध्यक्ष गुमान सिह परमार,जसवंत सिंह,भुर सिह,प्रहलाद सिंह, मनोहर सिह,नरेंद्र सिंह,मग सिह के साथ रावणा राजपूत समाज़ के जागरूक नागरिकों एवं युवाओं में स्नेह मिलन में शिरकत की गई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें