बड़ी खबर: पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला हार्डकोर अपराधी भजनलाल विश्नोई गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
Hardcore-criminal-Bhajanlal-Vishnoi-arrested-for-carrying-out-a-deadly-attack-on-police |
बड़ी खबर: पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला हार्डकोर अपराधी भजनलाल विश्नोई गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
जालौर ( 5 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS पुलिस थाना भीनमाल की बड़ी कामयाबी, पुलिस पर जानलेवा हमला करने और 1 लाख रुपए का इनामी घोषित हार्डकोर अपराधी भजनलाल विश्नोई को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी भीनमाल थाना क्षेत्र के एक बहुचर्चित केस में हुई, जो पुलिस पर हमले और हत्या की कोशिश से जुड़ा है।
क्या है पूरा मामला?
21 दिसंबर 2021 को सूचना मिली थी कि भजनलाल विश्नोई अपने साथियों के साथ भीनमाल थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। मौके पर तत्कालीन भीनमाल थाना अधिकारी श्री दुलीचंद और झाब थाना की टीम पहुंची। पीछा करने के दौरान भजनलाल ने अपनी पिकअप गाड़ी से पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। भजनलाल और उसके साथियों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया, जिसमें पुलिस टीम पर हिट फायरिंग भी की गई। पुलिस के जवाबी कार्रवाई के बाद भजनलाल फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
जिला पुलिस अधीक्षक जालौर, श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी भीनमाल श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में, भीनमाल थाना अधिकारी श्री रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से प्रॉडक्शन वारंट प्राप्त कर, उपकारागृह भीनमाल से भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया।
कुख्यात अपराधी के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज
भजनलाल विश्नोई पर भीनमाल थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं, और पुलिस रिकॉर्ड में वह हार्डकोर अपराधियों में से एक है। उसके खिलाफ 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम की प्रमुख भूमिका
इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक श्री गनी मोहम्मद, हैडकानि खियाराम, सांवलाराम, चेतन कुमार, मायंगाराम, प्रकाश, दिनेश कुमार और चालक शिवकरण जैसे जांबाज पुलिसकर्मियों ने अहम् भूमिका निभाई।
सभी आरोपी होंगे न्याय के दायरे में
भीनमाल थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले के अन्य फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें