जन समस्याओं के निस्तारण के साथ ही पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा योजनाओं से लाभांवित - JALORE NEWS
![]() |
Camps-are-being-organized-at-Panchayat-Samiti-headquarters-under-Good-Governance-Week |
सुशासन सप्ताह के तहत पंचायत समिति मुख्यालयों पर हो रहा शिविर का आयोजन - Camps are being organized at Panchayat Samiti headquarters under Good Governance Week
जालोर ( 21 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 24 दिसम्बर तक चलाए जा रहे प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन कर जन शिकायतों के निस्तारण के साथ ही विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं।
सुशासन सप्ताह शिविर में दोनों पैरों से दिव्यांग प्रकाश कुमार को मिली व्हीलचेयर - Prakash Kumar, a handicapped person with both legs, got a wheelchair in the Good Governance Week Camp
सुशासन सप्ताह के तहत जालोर पंचायत समिति सभागार में में आयोजित शिविर में दोनों पैरों से दिव्यांग जालोर निवासी प्रकाश कुमार पुत्र अदराराम मेघवाल को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया।
शिविर के दौरान शिविर प्रभारी जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी के समक्ष जालोर निवासी दिव्यांग प्रकाश कुमार पुत्र अदराराम मेघवाल ने उपस्थित होकर बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है जिसके कारण उसे घूमने-फिरने एवं रोजगार कार्य स्थल पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे दैनिक कार्यों के लिए दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर की आवश्यकता है। परिवेदना सुनकर जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के ब्लॉक प्रभारी को दिव्यांग प्रकाश कुमार को मौके पर ही दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के ब्लॉक प्रभारी ने मौके पर ही आवेदन तैयार करवाकर प्रकाश कुमार को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई जिसे पाकर प्रकाश कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि अब वह अपने दैनिक कार्यों एवं रोजगार कार्यस्थल पर व्हीलचेयर के माध्यम से आसानी से आवागमन कर सकेगा।
शिविर में वार्षिक भौतिक सत्यापन कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू करवाई - Social security pension was started by doing annual physical verification in the camp
सुशासन सप्ताह के तहत शिविर प्रभारी जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी के समक्ष गोदन निवासी कोकू देवी, मेडा उपरला निवासी नेताराम व आडवाड़ा (डूडसी) निवासी जमना देवी ने प्रस्तुत होकर अपनी परिवेदना बताई कि उनका सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वार्षिक भौतिक सत्यापन करने में समस्या आने के कारण उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिला पा रहा हैं। जिस पर शिविर प्रभारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित कर इन सभी परिवादियों का मौके पर वार्षिक सत्यापन करवाया तथा इनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रारंभ करवाई।
इन सभी परिवादियों ने पुनः सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रारंभ होने की खुशी में सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर की सराहना करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया।
---------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें