मोदरान में माजीसा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
The-two-day-program-of-Prana-Pratishtha-of-Majisa-temple-in-Modran-concluded |
मोदरान में माजीसा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 16 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS देव नगरी मोधरान के श्री माँ आशापुरी सर्कल के पास स्थित श्री आशापुरी कॉलोनी में स्थित वाघेला परिवार द्वारा जसोल माजीसा रानी भटियाणी मन्दिर के निर्माण के बाद आज दो दिवसीय भजन संध्या व कथा की पूर्णाहुति के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का भव्य नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा के साथ जिसमें रथ , डिजे के साथ उपस्थित सैकड़ों वाघेला समाज के परिवार ने साधु महात्माओं का भव्य स्वागत कर वही ग्राम वासियों द्वारा फुल मालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया दो दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुई।
जिसमें रानी भटियानीजी की मूर्ति स्थापित कि गई एवं मूर्ति साथ सवाई सिंहजी और लाल बन्ना लालसिंहजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई।
रात्रि जागरण एवं कलश स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा आज संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से आस पास सैकड़ों वाघेला व परिवार के पेटाराम वजाराम नरेशकुमार पुत्र हकमाराम भैराराम ताराराम पुत्र चंपालाल धूडाराम वाघेला द्वारा कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कई श्रद्धालु शामिल हुए। प्रतिष्ठा महोत्सव में महा यज्ञ की मंत्रोच्चार कर मुख्य यजमान श्री राणी भटियाणी मंदिर के भक्त चंपालाल वाघेला द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया व ताराराम वाघेला ने पूर्णाहुति देकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें