सफेद टी-शर्ट आंदोलन: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की युवाओं से जनआंदोलन में शामिल होने की अपील
![]() |
White-T-shirt-movement |
सफेद टी-शर्ट आंदोलन: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की युवाओं से जनआंदोलन में शामिल होने की अपील
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जयपुर ( 21 जनवरी 2025 ) राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सफेद टी-शर्ट आंदोलन को जनान्दोलन बनाये जाने हेतु युवाओं से अपील की है। जूली ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब और मेहनतकश वर्ग से मुंह मोड लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हालात पर छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चन्द पूंजीपतियों की हितेषी है और सरकार का पूरा ध्यान सरकार के हितचिन्तक चन्द व्यापारियों को और अधिक समृद्धशाली बनाये जाने पर केन्द्रित है, जबकि कांग्रेस का सदैव देश के गरीब, पिछडे, शोषित, असंगठित मजदूर और किसान की वैभूति और उत्थान का चिंतन रहा है।
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि देश को अपने खून-पसीने से सींचने वाला मजदूर और मेहनतकश वर्ग आज आर्थिक कुचक्र में पिस कर तरह तरह के अन्याय और अत्याचार सहने को मजबूर है। उसकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम सब मिलकर उन्हें न्याय और हक दिलाने के लिये मजबूती से आवाज उठाएं। इसी सोच के साथ लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने सफेद टी-शर्ट आंदोलन की शुरूआत की है।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने बताया कि एक सदी पहले महात्मा गांधी ने बिहार के चंपारण से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी, जहां ब्रिटिश कम्पनियों ने स्थानीय किसानों को बिना किसी अधिकार या सुरक्षा के नील की खेती करने के लिए मजबूर करके उनका शोषण किया था और महात्मा गांधी के मिशन ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ पहला संगठित प्रतिरोध शुरू किया, और असहयोग तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाकर समाज के कमजोर और मेहनतकश वर्ग की आवाज को बुलन्द किया। जूली ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी ने आंदोलन की इस विरासत को ‘भारत जोडो यात्रा’ जैसे जनांदोलन से आगे बढाया, जिससे आर्थिक और सामाजिक अन्याय के बारे में जागरूकता बढी है। प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्लेटफार्म श्रमिकों के अधिकारों की वकालत करके इस परम्परा को जारी रखना है।
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि आज हम इसी तरह का परिदृश्य देख रहे हैं, जहां कुछ निगम प्लेटफार्म के काम पर एकाधिकार कर लेते हैं, जिससे श्रमिकों उचित व्यवहार और सुरक्षा नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि ‘सफेद टी-शर्ट’ भारत के युवाओं के नेतृत्व में एक अग्रणी न्याय आंदोलन है, जो सभी के लिये समान भविष्य हेतु प्रयास कर रहा है।
टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा
नेता प्रतिपक्ष
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें