विधालय सहायको कि लाइब्रेरियन डिग्रियाँ जोडने व गैर शिक्षण कार्य देने के लिए शिक्षामंत्री को काबावत ने पत्र लिखा - JALORE NEWS
विधालय सहायको कि लाइब्रेरियन डिग्रियाँ जोडने व गैर शिक्षण कार्य देने के लिए शिक्षामंत्री को काबावत ने पत्र लिखा - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS विधालय सहायको कि डिग्रियाँ जोडने एवंम पंचायत शिक्षको /विधालय सहायको को गैर शिक्षण कार्य देने के लिए शिक्षामंत्री मदन दिलावर को प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने पत्र लिखा पत्र मे काबावत ने लिखा कि विधालय सहायको कि विभिन्न प्रकार कि लाइब्रेरियन CLIS.BLIS.DLIS.CPED.BpED आदी डिग्रियाँ जोडने एवंम विधालय सहायको को गैर शिक्षण कार्य देने का आदेश निकालने कष्ट करावे आगे बिकानेर निदेशालय से 5 अगस्त और 25 सितम्बर दो बार आदेश निकलने के बाद भी जिले से एक भी आदेश नही निकाला गया है ये लाइब्रेरियन डिग्रियाँ UCC के अन्तर्गत थ्रेड ग्रेड के समकक्ष मानी जाती है सरकार ने 12वी पास 27000 हजार पंचायत सहायको कि भर्ती इसलिए कि गई थी राज्य भर के स्कूलो के अध्यापक,प्रधानाध्यापक आऐ दिन सरकार से सिकायत करते रहते थे कि स्कूलो का सारा गैर शिक्षण कार्य ( बीएलओ,पौषाहार,डाक संधारण,अन्य) अध्यापको को देने से स्कूलो मे बच्चो कि पढाई नही हो पाती जिससे बच्चो का भविष्य अन्धकारमय होता जा रहा अत: गैर शिक्षण कार्यो को करने के लिए सरकार ने विधालय सहायको कि 27000 हजार भर्ती निकाली लेकिन यह भर्ती कोर्ट मे अटक जाने के कारण सरकार ने पुन: पंचायत सहायको कि 27000 हजार भर्ती निकालकर उन्हे नियुक्ती दी लेकिन 2018 मे सरकार बदल गई
कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र हमे नियमितीकरण करने का वादा किया था लेकिन नियमितीकरण तो दुर हमे हमारा काम गैर शिक्षण कार्य भी नही सौंपा एवम हमे आपस मे लडाने के लिए विधालय सहायको के दो टुकड़े किए यही नही जो बीएड,बीएसटीसी थे उनका मानदेय 18700 हजार एवंम जो 12वी पास अन्टैड थे उनका मानदेय 11000हजार जबकि यह भर्ती 12वी पास थी
अतः आपसे अनुरोध है कि अगर आप से अनुरोध है कि विधालय सहायको कि विभिन्न डिग्रियाँ जोड दी जाऐ एवंम गैर शिक्षण कार्य विधालय सहायको को नही देने से स्कूलो मे बच्चो कि पढाई बाधित हो रही है लेकिन 2023 मे पुन: आपकी सरकार बनने पर कई अध्यापक,प्रधानाध्यापको ने गैर शिक्षण कार्य विधालय सहायको/पंचायत शिक्षको को सौंप दिया है लेकिन अधिकतर अध्यापक हठधर्मिता के कारण गैर शिक्षण कार्य विधालय सहायको/पंचायत शिक्षको को देने से इन्कार कर वे लेके बैठे हुए है जिसके चलते बच्चो कि पढाई बाधित हो रही है इसकी उन्हे तनिक भी जिम्मेदारी कि कोई परवाह नही है जबकी गैर शिक्षण कार्य करने के लिए हर पीईईओ क्षेत्र मे चार चार विधालय सहायक/पंचायत शिक्षक लगे हुए है फिर भी प्रधानाचार्य उनको गैर शिक्षण कार्य नही सौंप कर पढाई चौपट होने का तमाचा देख रहे है।
इसलिए आप से अनुरोध है आप गैर शिक्षण कार्य विधालय सहायको /पंचायत शिक्षको के नाम ऑर्डर निकालने का कष्ट/श्रम करावे। ताकी अध्यापको को गैर शिक्षण कार्य करने से मुक्ती मिले और बच्चो कि पढाई सुचारु रूप से चल सके ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें