ब्रह्मा बाबा स्मृति दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-programs-organized-on-Brahma-Baba-Smriti-Diwas |
ब्रह्मा बाबा स्मृति दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आदि संस्थापक पिता ब्रह्मा बाबा के 56 वें स्मृति दिवस को विश्व शान्ति दिवस के रुप में मनाया गया ।
![]() |
Many-programs-organized-on-Brahma-Baba-Smriti-Diwas |
अल सुबह अखण्ड तपस्या भट्टी करते हुए सभी ब्रह्मा वत्स मौन रहे । स्थानीय केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी गीताबहन ने ब्रह्मा बाबा के संदेश को सुनाते हुए उनके जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1936 में इस संस्थान को अपने तन-मन-धन से अनेक संघर्षों का सामना करते हुए नन्हें पौधे की तरह सींचकर खड़ा किया । जो आज लगभग 154 देशों में वटवृक्ष की तरह फैल गया है । उन्होंने संसार में पवित्रता और राजयोग की ज्वाला जगाई । ऐसे थे ब्रह्मा बाबा, आज भी उनके बनाए हुए सभी सिस्टम को विश्व भर में हजारों सेवा केन्द्रो के माध्यम से ब्रह्माकुमारी बहनें आगे बढ़ा रही है । इसी माध्यम से विश्व शांति का पाठ पढ़ाया जाता है ।
आज के कार्यक्रम में समस्त जगत की दुखी, अशांत, आत्माओं को एवं प्रकृति से परेशान समूह को सभा में उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा विश्व शांति के लिए राजयोग कर उनकी आत्मा को शान्ति की कामना की गई । सभी ब्रह्मा वत्सों एवं आगन्तुकों द्वारा ब्रह्मा बाबा के छवि एवं शान्ति स्तम्भ के समक्ष पुष्पाजंलि व श्रद्धांजलिअर्पित की गई । साथ ही बाबा के कमरे में एक मिनट की पर्सनल मुलाकात कर जीवन में सदमार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सदस्यों द्वारा अपने हाथों से बनाया ब्रह्मा भोजन सभी ने स्वीकार किया । उसके बाद आज सारा दिन मौन रहकर अव्यक्त स्थिति का अनुभव करते हुए शाम को अव्यक्त मिलन मनाया गया ।
इस अवसर पर सीआई ध्रुवप्रसाद, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, प्रधानाचार्य कीर्ति वाजपेयी, मंजुलता गोस्वामी, ओमप्रकाश खेतावत, सांवलाराम माली, नेनाराम, दिनेशपुरी, पुष्पेन्द्र वाजपेयी, लक्ष्मण भजवाड, अशोक खेतावत, ईश्वरलाल शर्मा, अर्जुन भाई, गणेश भाई, कालुभाई, रमेश भाई, दलाराम भाई, जोधाराम भाई, मुकेश भाई, नारायण भाई, पारस भाई, अशोक दिवाकर, डायमण्ड, कृष्ण भाई, अर्जुनपुरी, अंजलि बहन, कीर्ति बहन, रिन्कु बहन, जोशना बहन, उर्मिला बहन, दिया बहन, नैना बहन, हेमलता शर्मा, शंकु बहन, कुमुद माता, पोसु माता, भंवरी माता, देवु माता, शारदा माता, उगम माता, लीला देवी, हिना देवी, राधा देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें