AAHORE NEWS
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वलदरा में छात्रों को साइकिल वितरण - JALORE NEWS
![]() |
Distribution-of-bicycles-to-students-in-Vidyalaya-Valdara |
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वलदरा में छात्रों को साइकिल वितरण - JALORE NEWS
आहोर ( 10 जनवरी 2025 ) आहोर क्षेत्र के वलदरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वलदरा में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 16 बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम विद्यालय के समस्त स्टाफ़ के समक्ष हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विसाराम मिणा, श्री विनोद कुमार जैन, श्रीमती मीनाक्षी मालवीय, श्री कुयाराम मिणा, श्री सोहन राज मिणा, श्री कपुरचन्द गर्ग, श्री असला राम गर्ग, और श्री जितेंद्र जोगसन वलदरा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।
राज्य सरकार की इस पहल से छात्रों को विद्यालय आने-जाने में सहूलियत मिलेगी, जिससे उनकी पढ़ाई में और भी सुधार होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
AAHORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें