भंसाली समाज के दक्षिणी भारत के अध्यक्ष बने रमेश चौधरी - JALORE NEWS
![]() |
Ramesh-Chaudhary-became-the-president-of-Bhansali-Samaj-of-Southern-India |
भंसाली समाज के दक्षिणी भारत के अध्यक्ष बने रमेश चौधरी - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर/ बैंगलोर ( 12 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS भंसाली समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज मंसाली द्वारा बैंगलोर के आरिना रिसॉर्ट में किया गया। इस बैठक में जालोर और बैंगलोर के निवासी रमेशकुमार चौधरी, जो स्व. एडवोकेट मिश्रीमलजी चौधरी के पुत्र हैं, को दक्षिणी भारत के भंसाली समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में बैंगलोर, चेन्नई, हुबली सहित अन्य स्थानों से भंसाली समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के विकास, सामाजिक कर्तव्यों और आपसी समरसता पर चर्चा की गई। रमेश चौधरी ने अपनी नियुक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और दायित्व को निभाने के रूप में देखा और दक्षिणी भारत में भंसाली समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का वचन दिया।
यह नियुक्ति समाज के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकती है, जिसमें दक्षिणी भारत में भंसाली समाज की आवाज को और अधिक प्रभावी तरीके से उठाया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें